देहरादून: कुछ महीने की शांति की बाद एका-एक फिर से मस्जिदों की ऊंची मीनारों पर लाउड स्पीकर लग गए हैं, रमजान के दिनों में सुबह तड़के ऊंची आवाज में लोगों को उठाने के लिए दी गई प्रशासनिक छूट का गलत फायदा उठाते हुए मस्जिदों से एक बार फिर से ऊंचा शोर सुनाई दे रहा है।
लाउड स्पीकर पर हो रही अजान
हरिद्वार और देहरादून की वादियों में दिन में पांच बार लाउड स्पीकर पर अजान हो रही है। दोनों ही शहरों में तकरीबन चार सौ मस्जिदें है, मस्जिदों की ऊंची मीनारों पर लाउड स्पीकर लगे हुए हैं। सुबह तड़के इतना ज्यादा मस्जिदों से शोर उत्पन्न हो रहा है कि आसपास के लोग परेशान और प्रशासन से खफा है। देहरादून, विकासनगर, हरबर्टपुर,सहसपुर, हरिद्वार, लक्सर, बहादराबाद, रुड़की आदि शहरों में एक बार फिर से मस्जिदों की मीनारों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र यानि बड़े बड़े लाउडस्पीकर लगे देखे जा रहे हैं।
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद यूपी, उत्तराखंड सहित तमाम राज्यों में पुलिस प्रशासन ने ये लाउड स्पीकर उतरवाए थे प्रशासन ने न सिर्फ मस्जिदों बल्कि मंदिरों से भी लाउड स्पीकर उतरवा दिए थे और इसके पीछे कारण ध्वनि प्रदूषण था साथ ही साथ आस-पास रहने वाले बच्चों की प्रातः कालीन पढ़ाई पर व्यवधान पड़ना भी एक बड़ा कारण था।
इसे भी पढे़ं: लोकसभा रिजल्ट से पहले ही अरुणाचल में लहराया भगवा! रुज्ञानों में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ राज्य में वापसी
मुस्लिम समाज ने पिछले रमजान की सुबह-सुबह शहरी के वक्त मस्जिदों से लोगों को जगाने, रोजा रखने मस्जिद आकर नमाज पढ़ने के लिए ऐलान के लिए पुलिस अधिकारियों से मिलकर छूट मांगी थी, कुछ शर्तों के आधार पर उन्हें ये अनुमति दे दी गई थी। किंतु इस अनुमति का दुरुपयोग अब फिर से सामने आ रहा है, मस्जिदों से दिन से रात होने तक अजान होने से आसपास के लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा वो बच्चे परेशान बताए जा रहे हैं, जिन्हे किसी न किसी परीक्षा की तैयारी करनी होती है।
इस मामले हिंदू संगठनों ने भी एतराज उठाया है। वीर सावरकर संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही से फिर से लाउड स्पीकर लग गए हैं। जबकि इन्हें लिखित रूप से नोटिस देकर प्रशासन ने लाउड स्पीकर उतरवाए थे बावजूद इसके मस्जिदों से शोर होने लगा है और फिर भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
पूरे राज्य में फिर से मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकर
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद पूरे उत्तराखंड राज्य में मस्जिदों अन्य धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर एक बार से बजते देखे जा सकते हैं, नैनीताल जिले में हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, नैनीताल , भवाली, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बनी मस्जिदों से ऊंची आवाज में अजान के स्वर सुने जा सकते हैं।
टिप्पणियाँ