भारत

Exit Poll 2024 : मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा, प्रचंड बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार

लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है और इसमें से बीजेपी बहुत आगे दिख रही है, एग्जिट पोल में एनडीए को 370 सीटों के आसपास मिलने की संभावना जताई गई है

Published by
Sudhir Kumar Pandey

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी हो गया है। इसमें बीजेपी के प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनती हुई बताई गई है। ये जनता से लिए गए रुझान हैं। अंतिम नतीजा 4 जून को आएगा जब चुनाव आयोग अपने नतीजे जारी करेगा। लेकिन, एग्जिट पोल के आधार पर कहा जा सकता है कि मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा किया है।
एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए को 370 सीटों के आसपास मिलने की संभावना है और इसमें भाजपा को करीब 350 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है और इसमें से बीजेपी बहुत आगे दिख रही है।

चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के बीच सही से लेकर गई है। जनता ने नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है। कश्मीर में धारा 370 का हटना और राम मंदिर का निर्माण, इन दो मुद्दों को जनता ने ध्यान में रखा। इसके साथ ही विदेश में बढ़ती भारत की ताकत को भी जनता ने बखूबी समझा है।

एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए 350 से 370 के बीच सीटें पाएगी वहीं इंडी गठबंधन 118 से 133 के बीच सिमट जाएगा। यानि वह डेढ़ सौ आंकड़ा भी नहीं छू पाएगा। दिल्ली, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ गोवा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल में मोदी का जादू चला है।

एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए उत्तर प्रदेश – 77, बिहार – 38, महाराष्ट्र – 44, दिल्ली – 7, मध्यप्रदेश – 29, झारखंड – 13, राजस्थान – 25, गुजरात – 26, कर्नाटक – 25 सीटें, तमिलनाडु में 5 सीटें हासिल करता दिख रहा है। गोवा की दो सीटें भी एनडीए की ही झोली में जाएंगी।

Share
Leave a Comment