उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। पति ने मामूली बात पर हुए विवाद के बाद पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया। उसके बाद किसी तरह समझौता होने पर पति दुबारा निकाह को तैयार हुआ मगर उसने हलाला करने की शर्त रखी। पति के कहने पर उसकी पत्नी ने अपने देवर के साथ हलाला किया मगर उसके बाद पति मुकर गया और निकाह करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति अबू हुरैरा उर्फ फैसल, देवर एवं ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद की रहने वाली युवती का निकाह 24 मई 2022 को जौनपुर के निवासी अबू हुरैरा के साथ हुआ था। निकाह के बाद पीड़िता के ससुराल वालों ने दहेज को लेकर असंतोष व्यक्त किया और दहेज कम लाने के कारण उसको प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास, नंद, जेठानी, जेठ एवं देवर मिलकर उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। । पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले किसी मामूली बात पर विवाद हुआ था। उसके बाद उसके पति ने ट्रिपल तलाक देकर उसको घर से निकाल दिया।
तलाक के बाद से पीड़ता अपने मायके में आ गई। तलाक हो जाने के बाद कई लोगों ने उसके पति से बातचीत करके उसे समझाया। सुलह- समझौता हो जाने के बाद पीड़िता के पति अबू हुरैरा ने शर्त रखी कि उसे हलाला करना होगा। हलाला के लिए उसके देवर को तैयार किया गया। मगर हलाला हो जाने के बाद भी उसके पति अबू हुरैरा ने फिर से निकाह करने से इंकार कर दिया। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ