कर्णावती । अहमदाबाद के शाहीबाग में फॉरेन पोस्ट ऑफिस से खिलौनों की आड़ में विदेश से तस्करी कर लाया गया 1.16 करोड़ का हाइब्रिड गांजा पकड़ा गया है। अहमदाबाद में रहनेवाले स्कूल-कॉलेज के धनिक परिवारों के 25 युवक-युवतियों के लिए यह गांजा मंगवाया गया था ऐसा खुलासा पुलिस जांच में हुआ है।
अहमदाबाद की फॉरेन पोस्ट ऑफिस से फिर एकबार पौने चार किलो का ₹1.16 करोड़ का गांजा पकड़ा गया है। अमेरिका, कनाडा और थाईलैंड से खिलौने, लंच बॉक्स और महिलाओं के कपड़ो की आड़ में 18 पार्सल में यह गांजा पाया गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को एक सप्ताह पहले जानकारी मिली थी कि फॉरेन पोस्ट ऑफिस में गांजा आया हुआ है। जिसके चलते क्राइम ब्रांच की टीम ने कस्टम विभाग के अधिकारियों को साथ मे रखकर फॉरेन पोस्ट ऑफिस में आये हुए पार्सलों की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस को पौने चार किलो हाइब्रिड गांजा मिला जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ₹1.16 करोड़ की है।
हाइब्रिड गांजा मंगवाने वाले स्कूल-कॉलेज के छात्रों की हुई पहचान
हाइब्रिड गांजा अहमदाबाद के धनिक परिवारों के स्कूल-कॉलेज में पढ़नेवाले बच्चों ने मंगवाया था और उनकी पहचान भी हो चुकी है। यह तमाम 25 लड़के-लड़कियां छात्र है और इसी वजह से पुलिस उन्हें आरोपी नही बनायेगी। लेकिन तमाम का काउंसेलिंग शुरू कर दिया गया है।
पार्सल पर लिखे एड्रेस और मोबाईल नम्बर फर्जी
पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी 18 पार्सल पर भेजनेवाले और मंगवाने वाले के जो एड्रेस और मोबाइल नंबर लिखे गए थे वह फर्जी थे। जिसके चलते यह पार्सल वास्तव में किसने किसको भेजा यह पता करने के लिए क्राइम ब्रांच की अलग अलग टीम जांच में जुट गई है।
टिप्पणियाँ