एक लोकप्रिय थीम का चुनाव आपके ब्लॉग के निर्माण और सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होता है। सो हड़बड़ी में कोई भी विषय चुन लेने से लाभ नहीं होगा। इसी तरह से अपनी निजी धारणाओं के आधार पर कुछ तय कर लेना भी व्यावहारिक नहीं होगा। आप किसी विषय से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं तो भी कोई लाभ नहीं। दरअसल सही थीम वह है जिसकी लोगों के बीच मांग है, जिसके विषय को लेकर जिज्ञासा है और जिस पर प्रामाणिक सामग्री का अभाव है।
आपका पसंदीदा विषय दूसरों का भी पसंदीदा विषय हो, यह जरूरी नहीं है। अगर आपने अपनी दिलचस्पी के लिहाज से ब्लॉग बनाया और खूब मेहनत व समय लगाने के बाद भी उसे सफल नहीं कर सके तो क्या हासिल होगा?
लेकिन ऐसा विषय कैसे चुनें जिसकी मांग है? दोस्तों से पूछने से भी कोई लाभ नहीं है क्योंकि उनमें से अधिकांश आपके जैसे विषयों में ही रुचि रखते होंगे। तो हम बता दें कि वास्तव में तकनीक के इस दौर में ऐसे विषयों का पता लगाना कोई कठिन चुनौती नहीं है।
जब आपके मन में किसी भी विषय को लेकर जिज्ञासा होती है तो आप क्या करते हैं? इंटरनेट सर्च का सहारा लेते हैं या फिर यूट्यूब जैसे मंच पर जाकर ढूंढते हैं। अब यह बात सिर्फ़ आप पर ही तो लागू नहीं होती, दूसरे लोग भी तो यही करते होंगे? अगर हमें यह पता लग जाए कि ज्यादातर लोग इंटरनेट पर कैसी जानकारी की तलाश कर रहे हैं तो हमारा काम बन जाएगा न? और अगर उसमें भी यह पता चल जाए कि हिंदी बोलने वाले तथा भारत के लोग किन विषयों को जानने के लिए बेताब हैं तो और भी बेहतर हो जाएगा, है न?
गूगल का एक आनलाइन टूल है जहां पर ऐसी जानकारी मिल जाती है। आपको ttrends.google.com पर जाना है जहां सबसे ऊपर Explore AüSX Trending Now नाम के दो टैब दिखाई देंगे। इनमें से एक्स्प्लोर पर क्लिक करेंगे तो उस पन्ने पर पहुंच जाएंगे जहां बताया जा रहा है कि इस समय दुनिया किन कीवर्ड्स (इंटरनेट खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द या शब्द-समूह) पर सर्च कर रही है।
यहां पिछले 20 साल में गूगल पर कौन से कीवर्ड अधिक खोजे गए यह बल्कि पिछले एक घंटे में क्या खोजा गया उसका भी पता लगा सकते हैं और बीच की अवधि का भी, जैसे पांच साल, एक साल, पिछले तीन महीने, पिछला एक महीना, पिछला सप्ताह और आज का दिन भी। देखिए कि इस सूची में आपकी रुचि के कीवर्ड या विषय दिखाई देते हैं क्या? जिन विषयों के लिए हजारों, लाखों लोग जानकारी खोज रहे हैं उनकी आज सबसे अधिक मांग है और आपका ब्लॉग अगर उस मांग को पूरी करने में सक्षम है तो फिर सफलता के लिए और क्या चाहिए?
आप चाहें तो यहां थोड़ा समय लगाइए और कोई अच्छा-सा विषय चुन लीजिए। लेकिन अगर आप अपने विषय की तलाश में थोड़ा और गहराई तक उतरना चाहें तो गूगल के कीवर्ड्स टूल को भी आजमाइए। इसका वेब पता थोड़ा लंबा है जिसे यहां मुद्रित करने से बात नहीं बनेगी। बेहतर है कि गूगल या बिंग (माइक्रोसॉफ़्ट का सर्च इंजन) पर Google Keyword Planner के नाम से सर्च करें। यहां पर जाने के बाद Discover New Keywords नाम के दो टूल मिलेंगे। गूगल ट्रेंड्स में आपने जो कीवर्ड चुने थे, उन्हें यहां डालकर देखिए। आपको पता चलेगा कि इनकी या इनसे मिलते-जुलते बहुत सारे दूसरे शब्दों की बाजार में कितनी मांग और संभावना है। अब सही विषय तय करना मुश्किल नहीं रहा न?
(लेखक माइक्रोसॉफ़्ट एशिया में डेवलपर मार्केटिंग के प्रमुख हैं)
टिप्पणियाँ