उत्तराखंड ब्यूरो । आज देहरादून, IRDT सभागार में ‘स्मृति किरण’ नामक पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस पुस्तक का संग्रह विभिन्न कहानियों, अनुसंधान काम, कविताएं और विचार प्रेरित लेखों का है, जो डॉ. प्रभाकर उनियाल द्वारा रचा गया था।
इस अविस्मरणीय समारोह में कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे, जो साहित्य, सामाजिक सेवा और राजनीति के क्षेत्र में उत्तराखंड के चेहरे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी जी, मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि डा.प्रभाकर उनियाल का देश के प्रति, समाज के प्रति समर्पण और निष्ठावान स्वयंसेवक की भूमिका का निर्वाह किया और साहित्य कला के क्षेत्र में भी ओना योगदान दिया जिसकी छवि उनके लेखों,कविताओं में झलकती रही है ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख जगदीश जी और अध्यक्षता के रूप में विश्व संवाद केंद्र के सुरेंद्र मित्तल उपस्थित थे। इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राज्य सभा नरेश बंसल, साहित्य, समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जाने जाने वाले कुछ नाम भी मौजूद थे जैसे डॉ. अतुल शर्मा, रोशन लाल अग्रवाल, श्रीमती कमला पंत, बी.पी., ममगाईं, डॉ. मुनीराम सकलानी, गुरबचन रैना आदि।
टिप्पणियाँ