कर्णावती: अहमदाबाद समेत राज्यभर में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान 108 की तरफ से एंबुलेंस सेवा दी जाती है। लेकिन, जब अन्य राज्य में सेवा देने की बात हो तब एयर एम्बुलेंस का उपयोग किया जाता है। पिछले डेढ़ साल में 108 की तरफ से एयर एम्बुलेंस के जरिए 26 मानव अंग और 15 मरीज (दर्दी) मिलाकर 41 एयरलिफ्ट किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 13 बार मरीजों और अंगों को एयरलिफ्ट किया गया है।
गुजरात में EMRI 108 की तरफ से पिछले डेढ़ साल से एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की गई है। जिसके तहत डेढ़ साल में 26 अंग और 15 दर्दी को एयर एम्बुलेंस के जरिये अहमदाबाद से देश के विभिन्न शहरों में ले जाया गया है। एवम विभिन्न शहरों से अहमदाबाद में भी लाया गया है।
डेढ़ साल में 15 दर्दी के एयर लिफ्ट में अहमदाबाद से मुंबई और चेन्नई में दर्दी भेजे गए, जबकि मुंबई, दिल्ही, देरादून, सूरत, भावनगर समेत के शहरों से गुजरात के अहमदाबाद समेत अलग अलग शहरों में दर्दी लाये गए हैं।
मानव अंग की बात करें तो भोपाल, नाशिक, अंकलेश्वर, चेन्नई, मुंबई, गोवा, सूरत, राजकोट, कोची, वडोदरा समेत के शहरों से अंग लाये और भेजे भी गए हैं। सूरत-अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 12 अंग एयर एम्बुलेंस के जरिये लाये और भेजे गए हैं।
टिप्पणियाँ