कर्नाटक के कथित सेक्स स्कैंडल के आरोपी जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से वापस लौटते ही बेंगलुरू एयरपोर्ट पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां, एसआईटी उनकी 14 दिनों की रिमांड की मांग कर सकती है।
इससे पहले प्रज्वल रेवन्ना ने 29 मई को जर्मनी से लौटने से पहले कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। हालांकि, वापस लौटते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में यह उनकी जमानत याचिका मानी जाएगी। इस पर आज ही सुनवाई भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जेडीएस के सांसद हैं। जर्मनी से लौटने से पहले ही उन्होंने इसी सप्ताह एक वीडियो भी रिलीज किया था। इसमें सांसद ने एसआईटी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने की बात कही थी।
इसे भी पढे़ं: अहमदाबाद : रथयात्रा को लेकर एक्शन मोड़ में पुलिस, 1100 होटल और गेस्ट हाउस में चलाया चेकिंग अभियान
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हासन लोकसभा सीट से जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बीते 28 अप्रैल को उनके ही घर में रहने वाली एक नौकरानी ने शिकायत की थी। इसमें उसने प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना और उन पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। आरोप में ऐसा दावा किया गया था कि जिस पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया गया वो उनकी पत्नी भवानी की ही रिश्तेदार थी। बताया जाता है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज की शादी में काम करने के लिए उसे बुलाया गया था। तभी से वो यहां काम कर रही थी।
इसे भी पढे़ं: वीर सावरकर पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को पुणे कोर्ट ने पेश होने का दिया आदेश
पुलिस में की गई शिकायत में पीड़िता ने ये आरोप लगाए थे कि जब भी एचडी रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थी तो वे उसे घर के स्टोर रूम में बुलाकर इधर-उधर छूते थे और साड़ी की पिन तक निकाल देते थे। वहीं उनका बेटा प्रज्वल भी ऐसा ही करता था। पीड़िता का ये भी आरोप है कि प्रज्वल रेवन्ना उसकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें किया करता था। उल्लेखनीय है कि कथित सेक्स स्कैंडल के इस मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कुल 3 केस दर्ज किए गए हैं।
टिप्पणियाँ