डोनाल्ड ट्रम्प को 2016 के चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के लिए एक आपराधिक गुप्त धन योजना में व्यवसाय रिकॉर्ड को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के सभी 34 मामलों में दोषी पाया गया है। ट्रंप के खिलाफ जूरी ने 12 घंटे से भी कम समय में विचार-विमर्श करने के बाद फैसला सुनाया। ट्रंप के खिलाफ 12 न्यू यॉर्कर की जूरी ने ये फैसला दिया।
इसे भी पढे़ं: क्या Taiwan पर हमला बोलने वाला है Communist Dragon? America के ताइपे में नया प्रतिनिधि भेजने के मायने क्या!
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को 11 जुलाई को सुबह 10 बजे सजा सुनाई जाएगी। ट्रंप को दोषी करार दिए जाने से आगामी नवंबर में होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए उनकी दावेदारी खतरे में पड़ गई है। भ्रष्टाचार के मामले में सजा पाने वाले ट्रंप अमेरिकी इतिहास के पहले ऐसे राष्ट्रपति हो गए हैं, जिन्हें सजा होगी। ट्रंप को दोषी करार दिए जाने के बाद अमेरिका की सियासत में तूफान खड़ा हो गया है।
क्या कहते हैं ट्रंप
खुद को कुल 35 मामलों में जूरी द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति इसे अपमान करार देते हुए कहा कि यह एक भ्रष्ट और विवादित न्यायाधीश द्वारा किया गया मुकदमा है। जस्टिस में भी धांधली की गई है। ट्रंप ने कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करेंगे। वहीं ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन ने ट्रंप के खिलाफ आए इस फैसले को ‘न्याय का मजाक’ करार दिया है। साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन पर पूर्व राष्ट्रपति का राजनीतिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। जबकि, ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जूरी के फैसले को ‘बकवास’करार दिया है।
इसे भी पढे़ं: इजरायल पर ICC को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप, विशेषज्ञ बोले-परिणाम भुगतने होंगे
इस फैसले पर हाउस ज्युडिशियरी कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेसी जिम जॉर्डन का कहना है कि यह न्याय का मजाक बनाया गया है। वहीं ट्रंप को दोषी करार दिए जाने से सत्तारूढ़ डेमोक्रेट में खुशी की लहर है। डेमोक्रेट का कहना है कि जूरी का फैसला पूरी तरह से निष्पक्ष था। बाइडेन के संचार निदेशक माइक टायलर के मुताबिक, बाइडेन को ओवल ऑफिस से दूर रखने का एकमात्र तरीका चुनावी बैलेट बॉक्स है।
टिप्पणियाँ