कर्णावती: राजकोट टीआरपी गेम ज़ोन अग्निकांड मामले में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के साथ SIT की बैठक हुई जिसमें हर्ष संघवी ने एक भी दोषित को नहीं छोड़ने के आदेश दिए हैं। जिसके चलते पिछले 4 साल में राजकोट में रहे तमाम IAS और IPSअधिकारियों की आज से पूछताछ शुरू की जाएगी। इस अग्निकांड के मामले में सरकार की तरफ से मृतकों की फाइनल लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या अब 27 है। सरकार की इतनी मेहनत के बाद भी अगर किसी को लगता है कि उसका परिजन इस अग्निकांड में गुम है तो ऐसे परिजनों के लिए सरकार की तरफ से खास हेल्पलाइन भी शुरू की गई है।
राजकोट टीआरपी गेम ज़ोन अग्निकांड के मामले में सरकार कड़ा रुख अपना रही है। जिसके तहत गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को SIT के अध्यक्ष एवम सभ्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में SIT की तरफ से अभी तक की गई जांच के रिपोर्ट प्रस्तुत किए गए। आने वाले दिनों में जिन अधिकारियों की पूछताछ करना जरूरी है उसके लिए SIT की तरफ से परमिशन भी ली गई। बैठक के दौरान गेम जोन को लाइट का कनेक्शन कैसे मिला इस बात पर भी चर्चा की गई थी। जिसके चलते आने वाले दिनों में PGVCL के अधिकारियों की भी पूछताछ की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य बीमा धारकों का कैशलेश ट्रीटमेंट एक घंटे में, फाइनल सेटलमेंट में देरी पर बीमा कंपनी को करना होगा भुगतान
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए SIT के अध्यक्ष सुभाष त्रिवेदी ने कहा की गृहमंत्री की तरफ से किसी भी दोषी को छोड़ा ना जाए ऐसे निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते गुरुवार से जिम्मेदार तमाम IAS और IPS अधिकारियों की पूछताछ शुरू की जाएगी। पिछले 4 साल में राजकोट में आठ अधिकारी रह चुके हैं जिनको गुरुवार से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। राजकोट पुलिस भवन में आज से अधिकारियों की पूछताछ शुरू कर दी गई है।
सरकार ने जारी की मृतकों की फाइनल लिस्ट
राज्य सरकार की तरफ से अग्निकांड में जलकर मरने वाले लोगों की पहचान के लिए खास DNA टेस्ट की सुविधा तत्काल प्रभाव से शुरू की गयी थी। अब तक तमाम मृतकों की पहचान हो चुकी है और सबके शव या अवशेष उनके परिजनों को सौप दिए गए हैं। अब सरकार ने फाइनल लिस्ट जारी की है जिसके मुताबिक, अग्निकांड में 27 लोगों की जलकर मौत हुई है।
सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
डीएनए टेस्ट समेत की सरकार की तमाम कोशिशें के बावजूद भी अगर किसी परिवार को ऐसा लगता है कि अभी भी उनका कोई परिजन जो गेम जोन में था और मिसिंग है तो ऐसे परिवारों के लिए खास हेल्पलाइन सरकार की तरफ से शुरू की गई है। राजकोट पुलिस कमिश्नर की तरफ से अलग-अलग डिवीजन के हिसाब से अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
पुलिस को गुमराह करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज
राजकोट के विजय पंड्या ने उसका भांजा और उसके पड़ोसी के दो बच्चे अग्निकांड के बाद गायब होने की शिकायत लिखवाई थी। जिसके चलते पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की थी। लेकिन अब जब गेम जोन के मृतकों की फाइनल लिस्ट जारी हुई तब यह स्पष्ट हुआ कि विजय पंड्या ने झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह किया था। जिसके चलते विजय पंड्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में विजय ने बताया कि सब लोग मिसिंग लिखवा रहे थे तो मैने भी लिखवा दिया। पूछताछ के बाद कोर्ट ने विजय की जमानत मंजूर की है।
टिप्पणियाँ