हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस के साथ पथरी इलाके में हुई मुठभेड़ में यूपी मुजफ्फरनगर में रहने वाले बदमाश के पैरों में गोली लगी है। घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढे़ं: पाकिस्तान: पूर्व PM इमरान खान को आतंकियों की कोठरी में रखा, कहा-मेरी दुर्दशा के लिए जनरल बाजवा जिम्मेदार
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि यूपी पुलिस के भय से गौ तस्कर उत्तराखंड में छुप कर अपना धंधा चला रहे हैं ऐसी एक गौकशी की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने पथरी क्षेत्र में कांबिंग करते हुए गौ हत्यारों को घेर लिया, गौ अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें अमीर आजम के पैरों में गोली लगी, आजम के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए।
एसएसपी ने बताया कि अमीर आजम के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है और उस पर गैंगस्टर गुंडा एक्ट भी लगा हुआ है साथ ही गौकशी के दर्जनों मामले भी दर्ज है।
इसे भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा में धमाका, 20 से अधिक श्रद्धालु घायल, कुछ जान बचाने के लिए तालाब में कूदे
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से तमंचे, कारतूस गौकशी में प्रयुक्त तेज धारदार हथियार और गौवंश के अवशेष भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है और उसने गौवंश तस्करी से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी है जिस पर पुलिस की टीमें आगे काम कर रही है। एसएसपी श्री डोभाल ने बताया कि हरिद्वार को यूपी के अपराधियों की शरण स्थली नही बनने दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ