बरेली। यूपी एसटीएफ ने बरेली के कुख्यात गौतस्कर समीर तुफैल को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरेली के मुस्लिम बहुल सेंथल कस्बे का रहने वाला यह खतरनाक अपराधी लंबे समय से फरार चल रहा था और यूपी पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ की पूछताछ में पता लगा है कि कुछ ही देर में किसी भी गाय को कई हिस्सों में काट देने वाला समीर तुफैल अनिगनत गौवंशीय पशुओं की हत्या कर चुका था।
एसटीएफ प्रवक्ता के अनुसार, समीर तुफैल के खिलाफ बरेली में तमाम केस दर्ज चल रहे थे। बरेली पुलिस पीछे लगी तो वह मुंबई भाग गया था और वहां छिपकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। समीर तुफैल की गिरफ्तारी मुंबई में ठाणे के थाना मुब्रा क्षेत्र के राशिद अपार्टमेंट से की गई है। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने समीर तुफैल को ठाणे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद टीम उसे यूपी लेकर पहुंची है।
एसटीएफ टीम ने बताया है कि समीर तुफैल कई साल से गौवंशीय पशुओं के वध और उनके मांस की तस्करी में लिप्त चल रहा था। उसका गिरोह घुमंतू गायों के अलावा कहीं से भी गौवंशीय पशुओं की चोरी कर लिया करते थे। समीर तुफैल और उसके गिरोह के सदस्य कुछ ही देर में गाय को काटकर पॉलिथीन में दो-दो किलो मीट भर दिया करते था। इसके बाद मीट को विभिन्न इलाकों में पहुंचाकर बिक्री कर दिया जाता था।
बरेली की थाना हाफिजगंज पुलिस 25 अक्टूबर 2023 को गौवंशीय पशुओं का वध कर रहे समीर तुफैल गैंग की जंगल में घेराबंदी की थी। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर बरेली में सैंथल कस्बे का रहने वाला गौतस्कर समीर तुफैल, रामपुर जिले का निवासी सलीम और रोहतक, हरियाणा निवासी कुंजी, बरेली निवासी आजम और राशिद कुरैशी फरार हो गए थे। बाकी दोनों गौतस्करों पर तो पुलिस बाद में गिरफ्तार कर लिया था मगर समीर तुफैल मुंबई भाग जाने की वजह से नहीं पकड़ा जा सका था। एसटीएफ इंस्पेक्टर दिलीप तिवारी के साथ उनकी टीम के सदस्य विनोद सिंह, अशोक गुप्ता, राजेश मौर्या, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने मुंबई पुलिस की मदद से ठाड़े के एक अपार्टमेंट में छिपे समीर तुफैल को दबोच लिया।
टिप्पणियाँ