कर्णावती: गुजरात मे लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप चुनाव के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गुजरात के 26 मतगणना केन्द्रों पर 4 जून को होनेवाली मतगणना की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
गुजरात में 4 जून को मतगणना की व्यवस्था के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती की अध्यक्षता में राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी और सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि गुजरात में 4 जून को सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव के लिए एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू होगी। आणंद लोकसभा क्षेत्र में दो मतगणना केंद्र जबकि अन्य सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी। पूरी प्रक्रिया के दौरान 56 मतगणना पर्यवेक्षक, 30 चुनाव अधिकारी और 180 सहायक चुनाव अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा, लगभग 614 अतिरिक्त सहायक चुनाव अधिकारियों को डाक मतपत्र और इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित डाक मतपत्र प्रणालियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो जून तक मतगणना के लिए सभी पर्यवेक्षक ड्यूटी स्थल पर उपस्थित हो जायेंगे। पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पोस्टल बैलेट और ईवीएम वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी।
सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी। मतगणना स्थल पर एसआरपीएफ और मतगणना केंद्र के साथ-साथ स्ट्रांग रूम के दरवाजे के बाहर सीएपीएफ की कड़ी तैनाती होगी। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और अधिकृत राजनीतिक प्रतिनिधियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के सभी मतगणना केंद्र कंप्यूटर, इंटरनेट, टेलीफोन (लैंडलाइन) और फैक्स जैसी आधुनिक संचार सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। चुनाव परिणाम मतगणना के दिन eci की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
टिप्पणियाँ