कर्णावती: राजकोट गेम जोन अग्निकांड के मुख्य आरोपी और गेम जोन के मुख्य पार्टनर प्रकाश हिरणे की अग्निकांड में ही जलकर मौत हो चुकी है। प्रकाश के डीएनए उसकी माता के डीएनए से मैच हो गए हैं।
राजकोट अग्निकांड के मुख्य आरोपी प्रकाश हिरणे की गेम जोन की भयानक आग में ही जलकर मौत हो चुकी है। प्रकाश के भाई जितेन्द्र हिरणे ने 27 मई को राजकोट तालुका पुलिस में एक अर्जी दी थी, जिसमें जितेन्द्र ने उसके गुम होने की बात कही थी। पुलिस ने प्रकाश की माता के डीएनए लेकर गांधीनगर एफएसएल में भेज दिए थे। इस टेस्ट में प्रकाश के शव के डीएनए उसकी माता के डीएनए से मैच कर गए हैं, जिसके चलते प्रकाश की मौत की पुष्टि हुई है।
प्रकाश की कार गेम जोन के पास मिली
पुलिस जांच में सामने आया है कि जब गेम जोन में आग लगी तब प्रकाश वहीं पर था और वह आग बुझाने की कोशिश करता सीसीटीवी में भी दिख रहा था। इस घटना के बाद प्रकाश का फोन स्विच्ड ऑफ हो गया था। उसकी कार भी गेम जोन के बाहर ही पायी गई। दो दिन से प्रकाश का कोई संपर्क न होने पर उसके भाई ने पुलिस स्टेशन में प्रकाश के गायब होने की अर्जी दी थी। प्रकाश राजस्थान का रहनेवाला है और पिछले चार साल से वह राजकोट में रह रहा था।
टिप्पणियाँ