गत मई को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय’ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, वर्ग के सर्वाधिकारी श्री इकबाल सिंह एवं अखिल भारतीय सेवा प्रमुख तथा वर्ग के पालक अधिकारी श्री पराग अभ्यंकर ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया।
उद्घाटन सत्र में सह सरकार्यवाह द्वय श्री मुकुंद तथा श्री रामदत्त चक्रधर भी उपस्थित थे। वर्ग में देशभर से 936 शिक्षार्थियों की सहभागिता है। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए श्री पराग अभ्यंकर ने कहा कि संघ कार्य में प्रशिक्षण वर्ग का अत्यंत महत्व है। इस कारण कार्य बढ़ने पर प्रशिक्षण वर्ग प्रांतों में भी होने लगे।
समाज की सज्जन-शक्ति को जोड़कर अपनी शक्ति कैसे बढ़े, इसका व्यावहारिक प्रशिक्षण इस वर्ग में शिक्षार्थियों को मिलेगा। वर्ग का समापन 10 जून को होगा।
टिप्पणियाँ