ओसीनियाई देश पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई है। देश की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम के एंगा प्रांत में एक पहाड़ी के स्खलन से 2000 लोग जिंदा दफन हो गए हैं। हालात ये हो गए हैं कि वहां की सरकार ने तुरंत अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है।
इसे भी पढे़ं: Israel Hamas War: राफा में इजरायली स्ट्राइक के बाद UNSC आज करेगा आपातकालीन बैठक
देश के राष्ट्रीय आपदा केंद्र के एक अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि 2000 लोग जिंदा दफन हो गए हैं। इमारतों, खाद्य उद्यानों, जो कि देश की लाइफलाइन कही जाती है। उसे बड़ा नुकसान हुआ है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पापुआ न्यू गिनी के दूर दराज इलाकों में सड़कों की हालत बेहद खराब है औऱ इस कारण से राहत और बचाव कार्यों में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: घाटी में मजबूत होता लोकतंत्र, जम्मू-कश्मीर में रचा इतिहास, पिछले 35 वर्षों में सबसे अधिक 58.46 प्रतिशत मतदान
670 लोगों की मौत
संयुक्त राष्ट्र राहत और बचाव एजेंसियों ने अब तक 6 शवों को बरामद किया है। साथ ही अपुष्ट आंकड़ों के हवाले से ये दावा किया गया है कि इस आपदा में 670 लोगों के मारे जाने की खबर है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जारी की गई है, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग अपनों को ढूंढने के लिए कुदाल, फावड़ा, लाठियों और नंगे हाथों से मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं।
इसे भी पढे़ं: ‘गर्दन पर मारा, सिर टेबल से टकराया, घसीटा’, सुनवाई के दौरान कोर्ट में रो पड़ीं स्वाति मालीवाल, विभव की याचिका खारिज
राहत और बचाव कार्य में सबसे बड़ी समस्या देश की खराब सड़कों के कारण आ रही है। मलबा हटाने, एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घटना स्थल पर जाने के लिए केवल हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ