देहरादून । टिहरी जिले में हिमालय की यात्रा पर निकले दिगंबर जैन सन्यासियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। टिहरी पुलिस ने इस घटना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए दोषी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों ने दिगंबर जैन सन्यासियों की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस वीडियो के वायरल होते ही मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आया। मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इस मामले की जांच के आदेश दिए।
डीजीपी अभिनव कुमार ने जानकारी दी कि यह घटना टिहरी जिले की है और वीडियो में दिगंबर जैन सन्यासियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान सूरज सिंह के रूप में हुई है। टिहरी पुलिस ने सूरज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
टिप्पणियाँ