कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर से अपना सियासी इंट्रेस्ट दिखाया है। वाड्रा ने राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक रहे दिग्विजय सिंह को ‘अनुभवहीन’ करार दिया है। यहीं नहीं वाड्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। वाड्रा के मुताबिक, केजरीवाल ‘मौका परस्त’ हैं।
वाड्रा एक इंटरव्यू के दौरान बोल रहे थे। हालांकि, जब वाड्रा को याद दिलाया आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ही पार्टियां विपक्षी इंडि अलायंस का हिस्सा है। इस पर थोड़ा खुद को संभालते हुए प्रियंका गांधी के पति ने कहा कि ये उनके निजी विचार है।
मणिशंकर अय्यर हैं ‘बड़बोले’
रॉबर्ट वाड्रा का ये मानना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे मणिशंकर अय्यर बड़बोले हैं। उल्लेखनीय है कि मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में भारत को पाकिस्तान के परमाणु बम के नाम से डराने की कोशिश की थी। इस दौरान अपने साले (राहुल गांधी) के राजनीतिक गुरु सैम पित्रोदा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सेवानिवृत आदमी को सेवानिवृत ही रहना चाहिए।’
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor scam: अंतरिम जमानत 7 जून तक बढ़ाने की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल ने SC में दायर की याचिका
“हम दुनिया में लोकतंत्र का एक चमकदार उदाहरण हैं… हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं, जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद सफेद दिखते हैं और लोग और लोग दक्षिण अफ़्रीका जैसा दिखता है,” सैम पित्रोदा ने कहा था, जिससे भारी हंगामा हुआ था।
अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते थे रॉबर्ट वाड्रा
राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में गहरी रुचि रही है। वह लंबे वक्त से सियासत में आने की राह देख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन उन्हें टिकट ही नहीं मिला।
टिप्पणियाँ