कर्णावती । डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में सोने की तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन के दौरान DRI ने 24 कैरेट शुद्धता वाला 10.32 किलो सोना जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 7.75 करोड़ रुपये है।
सूचना के आधार पर DRI के अधिकारियों ने अबू धाबी से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले दो यात्रियों को रिसीव करने आए दो व्यक्तियों को एयरपोर्ट के पास की एक होटल के समीप रोककर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के अंडरवियर में 3596.36 ग्राम सोने की पेस्ट पाई गई।
इस सफलता के बाद अधिकारियों ने संबंधित होटल में छापा मारा और गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरोह का एक अन्य सदस्य तस्करी का सोना लेकर पहले ही अहमदाबाद छोड़ चुका था। वह सुबह की फ्लाइट से आया था और वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए मुंबई के लिए रवाना हो गया था।
DRI अधिकारियों ने इस जानकारी के आधार पर बोरीवली स्टेशन पर उस सदस्य को रोककर तस्करी का सोना जब्त कर लिया। अब DRI इस सिंडिकेट की जड़ों को और गहराई से खंगाल रही है, यह जानने के लिए कि यह गिरोह कहां-कहां और कैसे सोने की तस्करी करता था और इसमें और कौन-कौन शामिल है।
यह कार्यवाही DRI की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिसने अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी के इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है और सोने की अवैध तस्करी पर एक बड़ा प्रहार किया है।
Leave a Comment