दिल्ली

दिल्ली: बेबी केयर अस्पताल में आग, 7 बच्चों की मौत, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश, मालिक गिरफ्तार

दिल्ली के अस्पताल में शनिवार देर रात आग लगने से सात बच्चों की मौत हो गई, इस हादसे में पांच नवजात शिशु अस्पताल में इलाजरत हैं

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.)। विवेक विहार सी ब्लॉक स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल में शनिवार देर रात आग लगने से सात बच्चों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि इस हादसे में झुलसे अन्य पांच नवजात शिशु अस्पताल में इलाजरत हैं। पुलिस ने अस्पताल मालिक डॉ. नवीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से ही डॉ. नवीन फरार है। उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की है।

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि शनिवार रात विवेक विहार स्थित एक बच्चों के अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां मौजूद लोग अस्पताल में भर्ती बच्चों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। लोगों ने अस्पताल के पीछे बनी खिड़की का शीश तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और वहां मौजूद 12 बच्चों को दमकल कर्मचारियों के साथ मिलकर बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में छह बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि छह का उपचार शुरू किया गया। एक बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। विवेक विहार थाना पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया। बाकि बच्चों को एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

विवेक विहार थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम ने सबूत जमा किए हैं। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अस्पताल मालिक डॉक्टर नवीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए, 436 और 34 के तहत के केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अस्पताल के भूतल पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। मौके पर दर्जनों आक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अस्पताल का मालिक फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के शनिवार रात दो डॉक्टर, छह नर्स और एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन जब आग लगने के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो वहां अस्पताल का स्टाफ मौजूद नहीं था। लोगों का कहना था कि अस्पताल में आग लगने के बाद अस्पताल का स्टाफ बच्चों को बचाने के बदले अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। इसके चलते बच्चों को सुरक्षित निकालने के समय लग गया और सात बच्चों की मौत हो गई।

उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बच्चों के अस्पताल में लगी आग की घटना की जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस आयुक्त को सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने पीड़ितों को मदद पहुंचाने और दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की दुखद घटना की जांच करने को कहा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी आग की घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। इस अविश्वसनीय कठिन समय में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। वे प्रार्थना करते हैं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। उनकी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Share
Leave a Comment