विश्व

चीन में आखिरी इस्लामी पहचान शादियान मस्जिद का हुआ चीनीकरण, गुंबद और मीनारें ध्वस्त, मुस्लिम देशों ने साधी चुप्पी

चीन में गैर चीनियों के चीनीकरण की रफ्तार को इस तरह से समझा जा सकता है कि युन्नान प्रांत में ही स्थित नाजियायिंग मस्जिद की भी इस्लामिक विशेषताओं को नष्ट कर दिया गया है।

Published by
Kuldeep singh

चीन में मुस्लिमों के ‘सिनिसाइजेश’ यानि कि उनका चीनीकरण तेजी से किया जा रहा है। उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार से लेकर इस्लाम की हर निशानी को चीन बड़ी ही क्रूरता के साथ कुचल रहा है। इसी क्रम में चीन में अरबी शैली में बनी ऐतिहासिक शादियान मस्जिद का भी चीनीकरण कर दिया गया है। उसके गुंबदों को तोड़ दिया गया है, मीनारों को चीनी स्टाइल में ढाल दिया गया है।

चीन इस्लाम के प्रसार को रोकने के लिए हर वो कदम उठा रहा है, जो आवश्यक है। दक्षिण-पश्चिमी यूनान प्रांत में स्थित यह मस्जिद चीन की सबसे बड़ी और भव्य मस्जिदों में से एक मानी जाती थी। गॉर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष तक 21,000 वर्ग मीटर में इस मस्जिद का विस्तार था। हरे रंग की टाइल्स से इसका गुंबद बना हुआ था और उस पर अर्धचन्द्र बना हुआ था। मुख्य मस्जिद के चारों तरफ ऊंची-ऊंची मीनारें बना हुई थीं। लेकिन हाल ही में आई सेटेलाइट इमेज ने सभी को चौंका दिया है।

इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: अगले सप्ताह से फिर से शुरू हो सकती है ‘बंधक वार्ता’, आतंकी संगठन बोला-‘पहले युद्ध विराम, फिर बात’

चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने चीन में इस्लाम की आखिरी निशानी का भी ‘सिनिसाइजेशन’ कर दिया है। सैटेलाइट इमेज के विवरण से पता चलता है कि गुंबद को हटा दिया गया है और उसकी जगह हान चीनी शैली के पगोडा छत को लगा दिया गया है। मीनारों को छोटा कर दिया गया है और पगोडा टावरों में बदल दिया गया है। अर्धचंद्र और तारा टाइलों का केवल एक हल्का निशान जो कभी मस्जिद की सामने की छत को चिह्नित करता था, दिखाई देता है।

चीन में गैर चीनियों के चीनीकरण की रफ्तार को इस तरह से समझा जा सकता है कि युन्नान प्रांत में ही स्थित नाजियायिंग मस्जिद की भी इस्लामिक विशेषताओं को नष्ट कर दिया गया है। इन सभी को चीनी स्टाइल में ढाल दिया गया है।

भारत में हो हल्ला करने वाले चीन पर चुप

खास बात ये है कि भारत में आए दिन इस्लाम के नाम पर नौटंकी करने वाले कथित मुस्लिम रहनुमा चीन में इस्लाम के दमन पर एक दम चुप्पी साधे हुए हैं। गाजा में जब इजरायल ने हमला किया तो इस्लाम के नाम पर भारत में खूब हुड़दंग मचाया गया। लेकिन चीन में उइगर मुस्लिमों के दमन पर यहां के या किसी और देश के मुस्लिम रहुनुमाओं की आवाज तक नहीं निकल रही है।

Share
Leave a Comment

Recent News