पटना (हि.सं)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पटना के बिक्रम में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के इतिहास और आरक्षण के मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार ने एससी, एसटी, और ओबीसी आरक्षण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। मोदी ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, जैसा कि बाबा साहेब अंबेडकर भी मानते थे।
मोदी ने इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वर्ष 2024 के चुनाव में जब मैंने इन दलों की साजिश का पर्दाफाश किया तो उनकी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ गईं। मैं मोदी की गारंटी देता हूं कि अति पिछड़ा, ओबीसी, एससी और एसटी का हक उस समय तक नहीं छीनने दूंगा जब तक मैं जिंदा हूं।”
प्रधानमंत्री ने इस चुनाव को महज सांसद चुनने का नहीं, बल्कि देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव बताया। उन्होंने कहा, “भारत को ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके।” अंत में उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में वोट देकर उन्हें जीत दिलाने की अपील की।
टिप्पणियाँ