पंजाब

स्वाती मालिवाल मामले पर बोले पूर्व AAP सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी-केजरीवाल साजिशी बंदा है, मैं उसे अच्छे से जानता हूं

Published by
Kuldeep singh

लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा के खिलाफ बने इंडि गठबंधन में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी शामिल है। दिल्ली में राहुल गांधी स्वाती मालिवाल से मारपीट के मामले केजरीवाल का समर्थन करते हैं। लेकिन, वहीं पंजाब में कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व AAP सांसद धर्मवीरा गांधी का कहना है कि आम आदमी पार्टी साजिश रचने वाली पार्टी है। केजरीवाल खुद साजिशी बंदा है, मैं उसको अच्छी तरह से जानता हूं।

स्वाती मालिवाल के साथ मारपीट के मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस नेता ने ये बात कही। उन्होंने आगे कहा कि जिस साजिश के तहत प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाला गया, उससे मैं तो बिल्कुल डर गया था। इसीलिए मैंने आम आदमी पार्टी छोड़ी। इस पार्टी में सबकुछ संभव है। धर्मवीर गांधी का कहना है कि स्वाती मालिवाल एक एक्टिविस्ट हैं और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हैं। वो ऐसे ही किसी मामले में अपने नाम को नहीं उछालती हैं। अगर इस मामले में उन्होंने अपनी बात रखी है तो उनके साथ कुछ तो गलत हुआ है। इसीलिए उन्हो्ंने आवाज उठाई है। कांग्रेस नेता ने स्वाती मालिवाल के लिए न्याय की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: यूपी के गौ तस्करों के साथ पुलिस की देहरादून में मुठभेड़, सुल्तान, फैसल को लगी गोली

13 मई को हुई थी मारपीट

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर छूटने पर स्वाती मालिवाल उनके आवास पर उनसे मिलने के लिए 13 मई को गई थीं। लेकिन वहां उनके साथ केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मारपीट की। इसको लेकर सीएम आवास के अंदर से ही स्वाती मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को दो बार पीसीआर कॉल भी की थी।

पहली पीसीआर कॉल में स्वाती मालिवाल ने आरोप लगाया कि उनके साथ बिभव कुमार द्वारा मारपीट की जा रही है। दूसरी पीसीआर कॉल में स्वाती मालिवाल ने पुलिस से कहा कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर बिभव कुमार उन्हें पीट रहे हैं। स्वाती मालिवाल ने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके गाल, पेट और गुप्तांगों पर लात मारी थी। बाद में जब उनका मेडिकल कराया गया तो उनके साथ मारपीट की पुष्टि भी हुई।

पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ सबूतों को नष्ट करने की भी धारा को जोड़ा है।

Share
Leave a Comment

Recent News