लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हत्या की धमकी दी गई है। चेन्नई स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के ऑफिस में फोन करके हिन्दू बोलने वाले एक शख्स ने धमकी दी कि चुनाव प्रचार के दौरान वह पीएम मोदी की हत्या कर देगा।
इसे भी पढे़ं: उत्तराखंड: विकासनगर, शंकरपुर निर्माणाधीन आईटीआई में रातों-रात बना दी मजार, CM धामी के आदेश पर आधे घंटे में ध्वस्त
केरल कौमुदी की रिपोर्ट के मुताबिक, रात के करीब 9 बज रहे थे। चेन्नई के पुरुसाईवक्कम स्थित एनआईए के ऑफिस में एक फोन आता है। सामने से एक हिन्दी भाषी व्यक्ति बोलता है ‘हैलो एनआईए ऑफिस मैं चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की हत्या कर दूंगा।’ इतना कहकर सामने से फोन काट दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: जर्मनी के बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने के बयान पर बिफरा इजरायल, कहा-‘अपमानजनक’, जानें क्या है पूरा मामला
लेकिन देश के प्रधानमंत्री की हत्या की धमकी को जांच एजेंसी बहुत गंभीरता से लेती है। जांच एजेंसी ने तुरंत इस कॉल को ट्रेस करने की कोशिश की। जांच में पता चला कि ये कॉल मध्य प्रदेश से की गई थी। हालांकि, मध्य प्रदेश में कहां से और किसने किया ये स्पष्ट नहीं हो सका है। एनआईए की चेन्नई यूनिट ने तुरंत अपनी उत्तर भारत की यूनिट को इसके बारे में सूचित किया और साथ ही स्टेट साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को भी इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के सांसद की हत्या का खुलासा.! : पुराने मित्र ने ही दी थी सुपारी, अचूक थी मर्डर की प्लानिंग
पहले भी मिली थी धमकियां
इसी तरह से इसी साल मार्च में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हत्या की धमकियां दी गई थीं। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर कर्नाटक के एक इस्लामिक कट्टरपंथी ने पीएम मोदी को हत्या की धमकी दी थी। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने वहीं के मूल निवासी रसूल कद्दारे के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।
टिप्पणियाँ