अहमदाबाद एयरपोर्ट पर से पकड़े गए चार आतंकी अंग्रेजी भाषा जानते होते हुए भी अहमदाबाद पुलिस को गुमराह करने के लिए सिर्फ तमिल में ही बातचीत कर रहे थे ऐसा जांच में सामने आया है। रूस के मॉल में जिस प्रकार से ‘मास अटैक’ कर बम ब्लास्ट किए गए इस प्रकार अहमदाबाद या देश में भी आतंकी हमला करने वाले थे ऐसा अनुमान पुलिस लगा रही है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर से पकड़े गए चार आतंकी 14 दिन के पुलिस रीमांड पर है। आतंकियों की पूछताछ में सामने आया है कि चारों आतंकियों को जब तक टारगेट के बारे में सूचना न दी जाए तब तक अहमदाबाद में किसी आम होटल में रहने की सूचना दी गई थी। कुछ समय पहले रूस में जिस प्रकार से ‘मास अटैक’ किया गया और फायरिंग एवं बम ब्लास्ट किए गए इस प्रकार से चारों आतंकियों को हमला करने के लिए भेजे जाने की संभावना पुलिस देख रही है। पुलिस को आतंकियों के पास से तीन पिस्टल मिले हैं जबकि आतंकी चार है। इस बात का खुलासा हुआ है कि तीन आतंकी फायरिंग करेंगे और चौथा आतंकी इस्लामिक स्टेट का झंडा फहराते हुए तीन आतंकियों को फायरिंग के लिए मेगजीन की पूर्तता करता रहेगा। इसी प्रकार से रूस में भी हमला किया गया था इसलिए पुलिस की जांच उस दिशा में भी केन्द्रित हुई है।
आतंकियों की पूछताछ में तमिल पुलिस भी जुड़ी है। तमिल पुलिस के आने पर तमाम आतंकी उनसे अंग्रेजी में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि तमाम आतंकी अंग्रेजी जानते हुए भी गुजरात पुलिस को गुमराह करने के लिए सिर्फ तमिल में बात कर रहे थे। जिसकी वजह से गुजरात पुलिस को ट्रांसलेटर को बुलाने की जरूरत पड़ी। आतंकियों का किस हद तक ब्रेनवॉश किया गया है इसका भी पुलिस पता कर रही है। अब इस जांच में आईबी, रिसर्च एनालिसिस विंग, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजन्सी समेत की एजेन्सियां भी जुड़ी है। जिस वजह से इस केस की और गहराई से जांच होगी।
अब पुलिस टोल बुथ का डेटा खंगालेगी
अहमदाबाद के नाना चिलोदा विस्तार में से पुलिस ने तीन पिस्टल जब्त किए लेकिन वह पिस्टल कौन रखकर गया इसका खुलासा अभी तक नही हो पाया। इसके लिए पुलिस ने नाना चीलोदा विस्तार के सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन कोई क्लू नहीं मिला। इसलिए आखिरकार अब पुलिस टोल बूथ पर आने जाने वाली कार के डेटा खंगालेगी। आतंकियों को पुलिस के हाथों पकड़े जाने पर पुलिस को कैसे गुमराह करना है इसकी ट्रेनिंग भी दी गई है ऐसा पुलिस का मानना है।
टिप्पणियाँ