कर्णावती । गुजरात में आने वाले मानसून की संभावित आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार एनडीआरफ की 15 और एसडीआरएफ की 11 कंपनी तैनात करेगी। राज्य में सम्भवतः 15 या 17 जून तक मानसून सक्रिय होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में लेते हुए यह तैयारी की गई है।
राज्य के मुख्य सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मानसून के दौरान राज्य में किसी भी प्रकार की हताहत ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। मुख्य सचिव ने राज्य के तमाम विभाग, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी, सेना के तीनों अंगों के प्रतिनिधि, केंद्र सरकार के विविध विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के ग्रामीण विस्तार में ‘आपदा मित्र’ को प्रशिक्षित कर भेजा जायेगा। भूतकाल में जिन विस्तारो में ज्यादा बारिश हुई है ऐसे विस्तारो कि अभी से समीक्षा कर ली जाएगी, जिस दूरदर्शिता से नुकसान को रोका जा सके।
शहरी विस्तार में आई हुई पुरानी और जोखिम से भरी इमारतों का स्थल निरीक्षण कर उसे तत्काल खाली करवाया जाएगा। मानसून की तैयारी के संदर्भ में अलग अलग जगहों पर मॉकड्रिल आयोजित करने एवं सरदार सरोवर, उकाई डैम समेत के जल स्रोतों में पानी की स्थिति के बारे में भी पहले से ही जानकारी रखने के लिए मुख्य सचिव ने सूचना दी। प्रि-मानसून प्रिपेर्डनेस के तहत राज्य का प्रशासन केन्द्र की एजेन्सियों के साथ संकलन में रहकर काम करेगा। गुजरात मे NDRF की 15 और SDRF की 11 टीम बोट, लाईफ जैकेट एवं कम्युनिकेशन के अद्यतन साधनों के साथ तैनात रहेगी।
टिप्पणियाँ