बरेली। यूपी के बरेली में हिन्दू छात्रा को फोन पर इस्लाम अपनाने और ऐसा नहीं करने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोबाइल की दुकान चलाने वाले जिहादी मानसिकता के फैजाल ने फोन रिचार्ज करते वक्त नंबर हासिल कर लिया था और इसके बाद उसको तरह-तरह से आतंकित कर कन्वर्जन को दबाव बना रहा था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर फैजाल की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा बरेली में थाना भोजीपुरा इलाके के एक गांव की रहने वाली है। भोजीपुरा कस्बे के पास एक कॉलेज से वह पढ़ाई कर रही है। छात्रा के मोबाइल पर कुछ समय पहले अंजान नंबर से मैसेज आया था। उसने जवाब नहीं दिया तो उसे कॉल कर परेशान किया जाने लगा। फोन करने वाला उसको धमकी देता था कि इस्लाम ग्रहण कर उससे निकाह कर ले। धमकी से परेशान होकर छात्रा ने वह नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसके बाद दूसरे नंबर से फोन और मैसेज कर उसे आतंकित किया जाने लगा। फोन करने वाला व्यक्ति छात्रा के मोबाइल पर अश्लील फिल्में और फोटो भी भेजता था। उससे धमकी दी जाती थी कि एआई टूल किट के जरिए उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम किया जाएगा।
छानबीन में पता लगा कि फोन पर धमकी देने वाला युवक फैजाल पुत्र यामीन है। है, जो भोजीपुरा क्षेत्र के ही गांव अंबरपुर का रहने वाला है। वह मोबाइल की दुकान चलाता है। मोबाइल रिचार्ज करते वक्त उसने छात्रा का नंबर हासिल कर लिया था और फिर उसे आतंकित करने लगा। मामले की शिकायत फैजाल के पिता आमीन से की गई तो वह भी धमकी की भाषा बोलता नजर आया। पीड़ित परिवार ने छात्रा के साथ थाना भोजीपुरा पहुंचकर पुलिस से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर भोजीपुरा जगत सिंह ने मीडिया को बताया कि छात्रा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फैजाल की तलाश जारी है। उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ