समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है. अभी तक अखिलेश यादव की चार जनसभाओं में उनके कार्यकर्ताओं ने इस कदर उपद्रव किया कि जनसभा में अफरा- तफरी मच गई. मंगलवार को आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली में फिर एक बार भगदड़ हुई. अखिलेश को देखते ही सपा के कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और बल्लियों के ऊपर चढ़ने लगे. पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई. इसी प्रकार संतकबीर नगर में भी सपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और मंच के एकदम करीब तक पहुँचने लगे. सपा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के एकदम करीब तक पहुंच गए थे और उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली. इसके पहले प्रयागराज जनपद में भी बैरीकेडिंग तोड़कर कार्यकर्ता मंच के करीब पहुंच गए और अखिलेश यादव की फोटो खींचने के लिए सभी व्यवस्था को तितर – बितर कर दिया. इस अव्यवस्था से नाराज अखिलेश यादव और राहुल गांधी बगैर भाषण दिए लौट गए.
रविवार को प्रयागराज जनपद के फूलपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने आये अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जनसभा अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई. समाजवादी पार्टी की तरफ से बताया गया कि माइक खराब हो गया था जिसकी वजह से जनसभा में आये लोगों तक आवाज नहीं पहुंच पा रही थी. इस वजह से जनसभा में आये लोग बैरीकेडिंग तोड़ कर एकदम मंच के करीब तक चले आये. इस घटना का वीडियो भी वायरल है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि सपा का झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने की बैरीकेडिंग को तोड़ दिया और दौड़ते हुए मंच के सामने आ गए और मोबाइल फ़ोन से अखिलेश यादव की फोटो खींचने लगे. कार्यकर्ताओं की इस अनुशासनहीनता के कारण मंच पर भी अव्यवस्था फ़ैल सकती थी. बहरहाल, इसके बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दिया और वहां से चले गए. जनसभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का भाषण नहीं हो पाया. उसके बाद प्रयागराज जनपद के यमुनापार में एक जनसभा में भी सपा कार्यकर्ताओं ने अव्यवस्था फैलाई.
वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उसके बाद उनके मंत्रियों ने शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के ठीक बाद सपा समर्थक मंच पर चढ़ गए थे और मंच को खूब मन भर हिलाया. इसके बाद समाजवादी पार्टी की काफी किरकिरी हुई. उस समय में समाजवादी पार्टी के एक विधायक जो पूर्वांचल से जीतकर आते हैं, उन्होंने कहा था कि ” पूर्वांचल में जब विवाह के बाद बारात विदा होती तो मंडप हिलाने की रस्म निभाई जाती है. कार्यकर्ताओं के द्वारा मंच को हिलाये जाने को इसी नजरिये से देखा जाना चाहिए.” वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में डिम्पल यादव प्रयागराज जनपद में चुनाव प्रचार करने पहुंची तो रैली के दौरान भारी भीड़ ने डिंपल यादव को घेर लिया. इससे परेशान होकर डिंपल ने कहा था कि “इस माहौल से डर लगता है.” एक समर्थक इस कदर उत्साहित हो गया था कि एकदम करीब जाकर डिम्पल यादव की फोटो खींच रहा था. इस पर नाराज होते हुए डिम्पल यादव ने कहा था कि ” मैं आपकी शिकायत भैया से करूंगी.” डिम्पल यादव के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई थी. वाराणसी की जनसभा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा था कि जब मुख्यमंत्री की पत्नी सपा के लोगों से इस कदर परेशान हो जाती हैं तो एक आम महिला को तो पता नहीं कितना कुछ सहन करना पड़ता होगा.”
टिप्पणियाँ