ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत के एक दिन बाद देश ने आकस्मिक राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। ईरानी सरकार की तीन शाखाओं के प्रमुखों ने इसका ऐलान किया। राष्ट्रपति चुनाव 28 जून को निर्धारित है।
इसे भी पढ़ें: स्वाती मालिवाल मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने गठित की SIT, बिभव कुमार के खिलाफ सबूतों को नष्ट करने की धारा जोड़ी
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार की देर रात तेहरान स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में इसको लेकर एक बैठक हुई, जिसमें ईरान की कार्यकारी शाखा के प्रमुख मोहम्मद मोखबर, संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर गालिबफ और न्यायपालिका प्रमुख घोलम-होसैन मोहसेनी-एजेई शामिल रहे। इन सभी ने राष्ट्रपति चुनाव का फैसला किया।
इसे भी पढे़ं: ISIS आतंकी गिरफ्तार: अबू बकर के कहने पर फिदायीन हमले के लिए भारत आए थे, यहूदी, ईसाई और BJP-RSS के सदस्य थे निशाने पर
दरअसल, अगर किसी परिस्थिति में ईरान के राष्ट्रपति की मौत हो जाती है तो संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत देश के शीर्ष तीन अधिकारियों को उस दिन से अधिकतम 50 दिनों के भीतर राष्ट्रपति चुनाव कराने की व्यवस्था करने की आवश्यकता होती है। राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के साथ ही उम्मीदवार 30 मई से 3 जून तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगें। इसके बाद 12 जून से 15 दिनों का प्रचार किया जा सकेगा। इसके बाद 28 जून को इसके लिए वोटिंग होगी।
इसे भी पढ़ें: ICC के अभियोजक करीम खान ने की इजरायल और हमास नेताओं के खिलाफ अरेस्ट वारंट की मांग, नेतन्याहू बोले-बकवास और बेतुका
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अपने सहयोगियों के साथ पूर्वी अजरबैजान के तबरीज में एक बांध का उद्घाटन करने के लिए गए थे। बांध का उद्घाटन करने के बाद जब उनका हेलिकॉप्टर काफिला वापस लौट रहा था तो उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त उनके काफिले में कुल 3 हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिसमें से दो वापस बेस पर आ गए।
टिप्पणियाँ