उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान राजन सिंह के रूप में हुई है। इस घटना की एफआईआर एटा जनपद के नयागांव थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और आरपी अधिनियम की धारा 128, 132 और 136 के तहत एफआईआर दर्ज की।
पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश की है। मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यूपी के शेष चरणों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया का कठोरता से पालन करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
इसे भी पढे़ं: Maldives: बड़बोले पिट्ठू राष्ट्रपति मोहम्मद Muizzu को Dragon ने दिया जोर का झटका; न कर्ज में राहत, न लौटाने को और वक्त
राजन सिंह नाम के इस युवक ने चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में कई बार मतदान किया था और इसका वीडियो भी बनाया था। इसके बाद यह वीडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जैसे ही चुनाव आयोग के संज्ञान में यह मामला आया तब चुनाव आयोग ने इस वीडियो के सम्बन्ध में पूछताछ कर इस प्रकरण की जानकारी हासिल की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस प्रकरण में कार्रवाई के आदेश दिए।
उसके बाद एटा जनपद में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने वायरल वीडियो में युवक को खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से बताया गया है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। लोकसभा चुनाव के शेष चरण में मतदाता की पहचान को भली भांति परखा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर कठोरता से नियम का पालन कराया जाएगा।
टिप्पणियाँ