विश्व

ईरान: दुर्घटनास्थल पर ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, किसी के भी जीवित होने की संभावना नहीं

एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल गया।

Published by
Kuldeep Singh

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई घंटों के बाद आखिरकार हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ईरानी राष्ट्रपति की मौत हो गई है। लेकिन, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

स्थानीय मीडिया का कहना है कि ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख कोलीवंड ने सरकारी टीवी को बताया कि अब तक दुर्घटनास्थल पर “जीवन का कोई संकेत नहीं” पाया गया है। एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल गया। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई होगी। हालांकि, अभी तक कोई बॉडी नहीं मिली है।

 

खबर अपडेट हो रही है…

Share
Leave a Comment