ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रविवार को रईसी अपने विदेश मंत्री के साथ हेलिकॉप्टर में ईरान के ही अजरबैजान प्रांत में थे, उसी दौरान क्रैश हो गया। ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है। रेड क्रीसेंट के प्रमुख ने सोमवार सुबह बताया कि चॉपर तो मिल गया है पर स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है। उन्होंने लोकेशन की सटीक जानकारी नहीं दी है।
वीडियो फुटेज के मुताबिक, हेलिकॉप्टर की लोकेशन अज़रबैजान-ईरानी सीमा से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) दक्षिण में एक खड़ी पहाड़ी के किनारे पर मिली है। इस बीच ईरानी सेना के उत्तर-पश्चिमी मुख्यालय के कमांडर ने कहा, “हम इंच-इंच इलाकों की खोज कर रहे हैं, लेकिन मौसम बहुत ठंडा, कोहरा और बारिश वाला है। बारिश धीरे-धीरे बर्फबारी में बदल रही है।”
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान: बाढ़ की विनाशलीला, करीब 550 मौतें, 3000 से अधिक घर नष्ट
रूस ने भेजा बचाव दल
इस बीच ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की तलाश के लिए रूस भी आगे आया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर विशेष हेलिकॉप्टरों के साथ दो उन्नत रूसी विमान और 50 प्रोफेशनल पर्वतीय बचाव दल की टीम को तबरीज भेजने की बात कही गई।
गौरतलब है कि इब्राहिम रईसी जिस हेलिकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे वो अमेरिका द्वारा बनाया गया बेल-212 था। ईरान का सैन्य हवाई बेड़ा काफी हद तक 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले का है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर से जुड़ी खबरें सुनकर अत्यधिक चिंतित हूं। पीएम मोदी ने कहा कि संकट के इस समय में वे ईरान की जनता के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति और उनके काफिले में मौजूद लोगों की सलामती की कामना भी की।
टिप्पणियाँ