कर्णावती: गुजरात में मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों का सर्वे करने गए एक प्रिंसिपल पर भीड़ ने हमला कर देने की घटना सामने आई है। अहमदाबाद के दरियापुर विस्तार में घटी इस घटना के बारे में प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बापूनगर विस्तार के श्रुति हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर काम कर रहे संदीपकुमार पटेल ने दरियापुर पुलिस स्टेशन में फरहान और फैजल समेत 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि संदीप पटेल DEO की सूचना के आधार पर दरियापुर में सुल्तान मोहल्ला में आई हुई सैयद सुल्तानी मस्जिद में कार्यरत मदरसा का सर्वे करने गए थे।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से डोगर ने 2020 में भारत में स्लीपर सेल एक्टिव किये, हिंदूवादी नेताओं की हत्या के लिए की 70 लाख का फंडिंग
जब संदीप पटेल वहां पर पहुंचे तब मस्जिद का दरवाजा बंद था। जिसकी वजह से उन्होंने बाहर से ही फोटो ग्राफ लेना शुरू किया। जब वह फोटोग्राफ्स ले रहे थे तभी अचानक से एक भीड़ उनकी तरफ आई और यहां फोटोग्राफी क्यों कर रहे हैं ऐसा सवाल कर उनसे हाथापाई की। बाद में उनको जान से मारने की धमकी भी दी।
भीड़ ने प्रिंसिपल संदीप पटेल का फोन और उनके पास रहे डॉक्यूमेंट भी हथिया लिए। इस घटना के बाद संदीप पटेल ने दरियापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गुजरात में कार्यरत मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे अन्य गवर्नमेंट या प्राइवेट स्कूल में अभ्यास के लिए जाते हैं या नहीं एवं मदरसों का मैपिंग करने समेत कई मापदंड के बारे में मदरसा का सर्वे करने का आदेश राज्य के शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को दिया है। जिसके आधार पर प्रिंसिपल सर्वे करने निकले थे।
टिप्पणियाँ