कर्णावती: भारत में हिंदूवादी नेताओं की हत्या करने के लिए पाकिस्तान में बैठे सरफराज डोगर ने 70 लाख का फंड दिया था। डोगर ने 2020 में पाकिस्तान में बैठकर भारत में स्लीपर सेल भी एक्टिव किए थे, ऐसा पुलिस की जांच में सामने आया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए अब गुजरात पुलिस उत्तर प्रदेश एटीएस की मदद भी लेगी।
हिन्दू सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य हिंदूवादी नेताओं को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले सूरत के कठोर गाँव के मौलवी सोहेल टिमोल, मुज़फ्फरपुर के शहनाज़ और महाराष्ट्र के शकील की पूछताछ में बड़े खुलासे सामने आए हैं। इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। इस मामले में हिन्दू नेता उपदेश राणा को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी मौलवी सोहेल के 10 दिन के रिमांड खत्म होने पर उसे जेल के हवाले किया गया है जबकि अन्य दो आरोपियों अभी भी रिमांड पर है।
इसे भी पढ़ें: भारत के साथ जाने पर अड़े POK के लोग, पाकिस्तान का 23 अरब का पैकेज भी काम नहीं आ रहा
आरोपियों की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तमाम आरोपी पाकिस्तान के हैंडलर डोगर के संपर्क में थे। पाकिस्तान में बैठे सरफराज डोगर ने हिंदू नेताओं की हत्या करने के लिए 70 लाख का फंड दिया था। जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान में बैठकर सरफराज डोगर ने भारत में हिंदू नेताओं की हत्या करने के लिए स्लीपर सेल को एक्टिव किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुछ दिन पहले जीया उल हक को लखनऊ से दबोचा था।
जिया उल हक पाकिस्तान के सरफराज डोगर के संपर्क में था इसलिए सूरत क्राइम ब्रांच अब इस मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस की भी मदद लेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 20 अक्टूबर, 2019 को हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या की गई थी। आरोपियों की पूछताछ में सामने आया है कि लिम्बायत पद्मावती सोसायटी की गली नंबर 1 में आए ग्रीन व्यू एपार्टमेंट के बाहर बैठकर आरोपियों ने इस हत्या का प्लान बनाया था। जिसमे फैज़ान, मोहसिन, असफाक, फरीद और रशीद ने साथ बैठकर इस हत्या को अंजाम देने का प्लान रचा था। इस हत्या से पुलिस का मानना है कि डोगर ने 2020 से भारत मे स्लीपर सेल को एक्टिव किया होगा।
अन्य चार हिंदूवादी नेताओं के नाम सामने आए
रिमांड पर रहे आरोपियों की पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने उपदेश राणा के अलावा अन्य चार हिंदूवादी नेताओं को भी धमकी दी थी। मुंबई से पैदल अयोध्या चलकर जाने वाली मुस्लिम महिला शबनम शेख, हिन्दू शेर बॉय से जाने जाते सुरेश राजपूत, शिवशेना हिन्द के नेशनल प्रेसिडेंट निशांत शर्मा, शिवशेना पंजाब के अमित अरोरा एवम बजरंग दल के हिंदुस्तान राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी को भी आरोपियों ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।
मोहम्मद अली का नेपाल की बैंक में अकाउंट मिला
जांच में सामने आया है कि आरोपी मोहम्मद अली नेपाल से पाकिस्तान में सरफराज डोगर को मिलने जाता था। मोहम्मद अली का नेपाल के बैंक में अकाउंट मिला है जिसमे डोगर हिन्दू नेताओ की हत्या के लिए फंडिंग डालता होगा ऐसा पुलिस का मानना है। नेपाल के इस बैंक अकाउंट के बारे में आगे और भी जांच किये जाने पर कई चौकानेवाली बाते. सामने आ सकती है।
टिप्पणियाँ