AAP की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार द्वारा मारपीट के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल को जिस एकमात्र सवाल का जवाब देने की जरूरत है, वह यह है कि पहले वे ‘भ्रष्टाचार’ करते हैं, फिर वे ‘दुराचार’ करते हैं, फिर ‘दुष्प्रचार’ अब ये इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं।
शहजाद पूनावाला ने सवाल किया कि आखिर अरविंद केजरीवाल बिभव कुमार और स्वाती मालिवाल मामले में चुप क्यों हैं? आखिर अरविंद केजरीवाल के पास बिभव कुमार का कौन सा राज है, जिसे छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल बिभव कुमार जैसे अपराधी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका शीश महल अब शोषण महल बन गया है। उनकी मौजूदगी में एक महिला राज्यसभा एमपी के साथ अत्याचार के मामले पर बोलने की बजाय अरविंद केजरीवाल इस मामले को पहले की ही तरह डायवर्ट करने की कोशिशें कर रहे हैं।
जबकि, बिभव कुमार को कोर्ट ने कोई राहत तक नहीं दी। लेकिन सवाल ये है कि गिरफ्तारी के वक्त बिभव कुमार ठीक वैसे ही मुस्कुरा रहा था, जैसे संदेशखाली का आरोपी शेख शाहजहां मुस्कुरा रहा था। क्योंकि उन्हें पता है कि वो मुख्यमंत्री का खास है। आखिर केजरीवाल उस आदमी को बचा रहे हैं, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। यह दिखाता है कि निर्भया आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी महिला विरोधी है। भाजपा नेता ने कहा कि संजय सिंह ने 14 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम राज्यसभा सांसद के साथ हैं। विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
आखिर केवल 22 घंटों के बाद ही आपने इस मामले में यूटर्न क्यों लिया और फिर आप उस राज्यसभा एमपी का चरित्र हनन करना शुरू कर देते हैं। आप कह रहे हैं कि यह भाजपा की ‘साजिश’ है और उन्हें जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्यों है केजरीवाल के आवास में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
गौरतलब है कि 13 मई को स्वाती मालिवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट हुई थी। आरोप केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगा था।
Leave a Comment