स्वाती मालिवाल के साथ मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल के पीएम विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता महेश्वर राय धृतराष्ट्र बने फिर रहे हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा बीते 15 साल के केजरीवाल के साथ रह रहा है, लेकिन कभी उसकी शिकायत नहीं सुनी।
बिभव के पिता ने इसके लिए भाजपा पर आरोप मढ़े हैं। महेश्वर राय ने कहा कि भाजपा की सरकार है। वह जो चाहे वो कर सकती है। उसी ने बिभव को कहा कि अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दो वरना बहुत बुरा होगा। केजरीवाल के पीए के पिता ने दावा किया है कि 13 मई की घटना के बाद मैंने अपने बेटे से बात की थी और उसने मुझे बताया था कि वो नाश्ता कर रहा था। तभी स्वाती आई, वो कुछ बड़ा करने के मूड में थी। गार्ड ने उसे रोका और वह (बिभव) वहां से चला गया। उनका ये भी दावा है कि बिभव ने एक बार भी स्वाती को नहीं छुआ।
बिभव के पिता की नई कहानी
बिभव के पिता की एक अलग ही कहानी है। उनका कहना है कि जब स्वाती मालिवाल वहां पहुंची तो सर्वप्रथम गार्ड ने उन्हें रोका और कहा कि वे उसे बिभव की इजाजत के बिना केजरीवाल से नहीं मिलने देंगे। इस पर स्वाती मालिवाल गुस्सा हो गई और धमकी दी।
स्वाती के शरीर पर मिले थे चोट के निशान
हालांकि, बिभव के पिता की बातें स्वाती मालिवाल की मेडिकल रिपोर्ट से गलत साबित हो रही हैं। उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है उससे पता चला है कि उनकी दायीं आंख के नीचे, चेहरे और बाएं पैर पर चोट के निशान मिले थे। स्वाति मालीवाल के शरीर पर चार जगह चोट के निशान मिले थे। दिल्ली पुलिस ने मालीवाल का दिल्ली के एम्स स्थित ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल कराया गया थे। उन्होंने बताया था कि उनके सिर में भी चोट लगी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्वाती मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने उनके पेट, छाती और शरीर के निचले हिस्से में लात से हमला किया था। दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मैंने विभव से कहा था कि मेरे पीरियड्स चल रहे हैं और मुझे दर्द हो रहा है बावजूद इसके उसने मुझ पर हमला किया।
टिप्पणियाँ