आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल से मारपीट के मामले में AAP द्वारा भाजपा को इसके लिए दोषी ठहराने के मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी थी और अब इसकी विश्वसनीयता शून्य से नीचे गिरकर माइनस में चली गई है। आज हालात ये हो गए हैं कि अरविंद केजरीवाल देश और दिल्ली के लोगों को समक्ष पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि अगर भाजपा ने स्वाती मालिवाल को मोहरा बनाया था तो लखनऊ में सवाल पूछे जाने पर माइक को इधर से उधर क्यों घुमा रहे थे। आपको कौन रोक रहा है। आप चुप क्यों हैं। ये आम आदमी पार्टी की संस्कृति रही है कि वे लोगों लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं और उनकी पिटाई करते हैं। हमने स्वाती मालिवाल से कभी बात नहीं की और न ही हमारी पार्टी के किसी व्यक्ति ने उनसे बात की। हम इस तरह से कार्य नहीं करते हैं।
नड्डा ने ये भी कहा कि अब अरविंद केजरीवाल की चोरी पकड़ी जा चुकी है। उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं, पार्टी की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है, वे किसी भी आरोप और किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने युवक ने रसीद किया थप्पड़, कहा-देश के टुकड़े करने वालों का यही इलाज
क्या है पूरा मामला
दरअसल, स्वाती मालिवाल के साथ मारपीट के मामले में कई दिनों तक चुप्पी साधने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक महिला के खिलाफ एक महिला आतिशी मार्लेना को खड़ा कर दिया। AAP नेता आतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा था कि भाजपा के कहने पर स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री को फंसाने की साजिश रची है। उन्होंने कहा था कि स्वाति मिलने का समय लिये बिना मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं। उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने पहले सुरक्षा कर्मियों और बाद में मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार के साथ धक्कामुक्की की और बदतमीजी की।
इस पर स्वाति मालिवाल ने कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn। ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर करैक्टर असैसिनेशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!
टिप्पणियाँ