नई दिल्ली। सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने यू-टर्न ले लिया। पार्टी की ओर से आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने स्वाति के आरोपों को झूठा बताया। इसके बाद स्वाति ने भी मोर्चा खोल दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये फिर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एक गुंडे को बचाने के लिए पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए। पार्टी उसके सामने झुक गई। उधर, मारपीट के आरोपी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास में जबरदस्ती दाखिल हुई थीं। उस वक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास में मौजूद नहीं थे।
आम आदमी पार्टी (आआपा) ने स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए के मारपीट करने की बात स्वीकारने के बाद अब अपना रुख बदल लिया। पार्टी नेता आतिशी ने संजय सिंह के बयान को अधूरी जानकारी पर आधारित करार देते हुए कहा कि आज सामने आया वीडियो स्पष्ट करता है कि भाजपा के कहने पर स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री को फंसाने की साजिश रची है। आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि स्वाति मिलने का समय लिये बिना मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं। उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने पहले सुरक्षा कर्मियों और बाद में मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार के साथ धक्कामुक्की की और बदतमीजी की । पुलिसकर्मियों को धमकी दी। आज इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मालीवाल को न ही सर में चोट लगी है, न उनके कपड़े फटे हैं और न ही उनके साथ बदलसलूकी हुई है। पार्टी नेता संजय सिंह के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में आतिशी ने कहा कि उन्हें मामले की अधूरी जानकारी थी। उन्होंने केवल मीडिया में आई खबरों और स्वाति मालीवाल के पक्ष को लेकर अपनी बात रखी थी। अब उन्होंने बिभव कुमार का पक्ष जाना है और सबसे बड़ी बात यह वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सच्चाई बता रहा है।
स्वाति ने कहा – सब सच सामने आएगा
इसके बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया के जरिये जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn। ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर करैक्टर असैसिनेशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!
केजरीवाल के आवास पर पहुंची पुलिस
सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। टीम करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री आवास पर रही। इसके बाद पुलिस स्वाति को लेकर सीएम आवास पहुंची और क्राइम सीन को रिक्रिएट किया।
विभव ने ये शिकायत की
विभव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उस दिन स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास में जबरदस्ती दाखिल हुई थीं। उस वक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास में मौजूद नहीं थे। जब उनको घर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोका तो उन्होंने उन सभी को धमकाते हुए उनसे ऊंची आवाज में बहस की। मालीवाल के सभी आरोप निराधार हैं। शिकायत में यह भी लिखा कि स्वाति मालीवाल सीएम के ड्राइंग रूम में जबरदस्ती घुसी थीं। बिभव कुमार ने इसका विरोध किया और सामने खड़े हो गए। इस पर स्वाति ने विभव कुमार को धक्का देने की कोशिश की।
टिप्पणियाँ