कर्णावती: सौराष्ट्र के गिर विस्तार में फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए। तालाला गिर में सुबह और शाम एवं ऊना में दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। सौराष्ट्र के गिर में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं, जिससे लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच गुरुवार सुबह 11:34 बजे 1.4 की तीव्रता का झटका महसूस हुआ जिसका केन्द्र तालाला से 11 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया। शाम को फिर 5:30 बजे 3.2 की तीव्रता का झटका आया जिसका केंद्र तालाला से 15 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया। इसी प्रकार ऊना में भी दोपहर 1:30 बजे 2.4 की तीव्रता का झटका आया जिसका केंद्र ऊना से 32 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया। तीव्रता कम होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन डिजास्टर मैनेजमेंट की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की सूचना जारी की गई है।
बता दें कि आठ दिन पहले भी गिर विस्तार में एक ही दिन में सिर्फ चार मिनट के अंतराल में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका दोपहर 3:18 को 3.7 की तीव्रता का और फिर 3:22 बजे 3.4 की तीव्रता का झटका आया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दो झटके महसूस हुए और लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल गए थे। इसी वजह से अभी भी लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है। आठ दिन पहले जूनागढ़ शहर में भी भूकंप के झटके लगातार दो दिन महसूस किए गए थे।
टिप्पणियाँ