आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार द्वारा मारपीट के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बयान दिय़ा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल विभव कुमार ही नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल भी दोषी हैं।
मामले में पुलिस ने एफआईआऱ दर्ज कर ली है उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कार्रवाई होनी चाहिए। केजरीवाल ऐसी घटना के आरोपी के साथ कैसे घूम रहे हैं। इस तरह के तत्वों को सबक सिखाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में थे, जमानत पर बाहर आए हैं और उन्हें 2 जून को जेल लौटना है।
इसे भी पढे़ं: दारुल उलूम देवबंद में फोटोग्राफी पर रोक के नाम पर महिलाओं पर ही लगा दी पाबंदी
लेकिन जिस तरह से उनके घर पर आम आदमी पार्टी की एक महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया गया, उन्हें (केजरीवाल) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
केजरीवाल के साथ लखनऊ में दिखे थे विभव कुमार
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इस समय लखनऊ के दौरे पर हैं। उनके साथ विभव कुमार भी देखे जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के नेताओं ने उनके साथ विभव कुमार की मौजूदगी पर सवाल उठाए थे। वहीं, गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालीवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया।
दूसरू ओर कई दिनों की चुप्पी के बाद गुरुवार को स्वाती मालिवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था। वहीं, उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि विभव ने थप्पड़ मारा और लात भी मारी। उन्होंने ये भी बताया कि मैंने पुलिस को अपना लिखित स्टेटमेंट दे दिया है।
टिप्पणियाँ