गुजरात

महिला आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट गिरफ्तार, एमडी ड्रग्स बरामद

नरोडा संखेश्वर टाउनशिप में छापा मारकर एक महिला आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया गया है

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: अमदाबाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने जानकारी के आधार पर नरोडा संखेश्वर टाउनशिप में छापा मारकर एक महिला आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है। उसके पास एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है। उसके घर से शराब और बीयर की बोतल लाने वाले एक शख्स को भी दबोचा गया है।

अमदाबाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि नरोडा में संखेश्वर टाउनशिप में रहनेवाली ज्योति बाला प्रजापति घर पर एमडी ड्रग्स रखती है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने ज्योति बाला के घर छापा मारा। उसके घर से 8.35 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया।

उसके घर पर जितेंद्र पटेल शराब और बीयर की बोतल लेकर आया था। जितेंद्र पटेल को भी पुलिस ने दबोच लिया है। ज्योति बाला ने पुलिस को बताया कि उसे एमडी ड्रग्स की लत लगी हुई थी। वह जहां भी ऑर्केस्ट्रा शो करने जाती वहां से वह ड्रग्स लाती थी। ज्योति बाला ने मुंबई समेत कई शहरों में ऑर्केस्ट्रा के शो किए हैं और वहां से ड्रग्स भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share
Leave a Comment