भारत

सीएम योगी की तस्वीर पर माला डालकर आपत्तिजनक टिप्पणी, बरेली का कट्टरपंथी साकिब गिरफ्तार

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर माला डालकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करना बरेली के कट्टरपंथी कारोबारी साकिब को महंगा पड़ा। हिन्दू संगठनों के आक्रोश में आने से मामला तूल पकड़ गया। पुलिस ने खुराफाती साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पकड़ा गया साकिब बरेली में थाना किला क्षेत्र के गुलाबनगर बजरिया का रहने वाला है। उसकी बैग की दुकान है। साकिब ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेट्स में सीएम योगी को लेकर ऐसी भ्रामक और आपत्तिजनक सूचना डाली थी कि भाजपा समेत हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता गुस्से में आ गए। साकिब द्वारा लगाए गए स्टेट्स के कारण अफवाहें फैलने लगीं और लोगों में हड़कंप की स्थिति बनने लगी। देखते-देखते मामला तूल पकड़ने लगा। पता होते ही बरेली पुलिस हरकत में आ गई और साकिब के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना वायरल करने के मामले में कारोबारी साकिब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी के बाद साकिब को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाएं फैलाने वाले खुराफातियों पर यूपी पुलिस पैनी नजर रख रही है। फर्जी सूचनाएं वायरल करने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।

Share
Leave a Comment