मध्य प्रदेश के खजराना निवासी मुस्लिम व्यक्ति हैदर शेख ने सनातन धर्म में घर वापसी करने के बाद बुधवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन किए। हैदर से हरिनारायण बने शख्स ने महाकाल के दरबार में चांदी द्वार से प्रवेश किया और भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और नंदी हाल में ओम नम: शिवाय का जाप किया।
इसे भी पढ़ें: स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला, पेट में मारी गोली, हालत गंभीर, एक संदिग्ध हिरासत में
हरिनारायण ने इसके बाद हरिसिद्धि और कालभैरव मंदिर के भी दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में घर वापसी करने के बाद से कट्टरपंथी गला काटने की धमकियां दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: चमोली: मुस्लिम जेलर नईम अब्बास 6 साल से हिन्दू युवती का कर रहा रेप, किया सनातन धर्म का अपमान, VHP का प्रदर्शन
हरिनारयण कहते हैं कि शुरू से ही उनकी सनातन धर्म में आस्था और रुचि थी। सनातन धर्म अपनाने के बाद से ही मुझे इस बात का आभास हो रहा है कि मेरा जीवन अंधकार से प्रकाश की तरफ जा रहा है। इस बीच हरिनारायण ने प्रशासन ने सुरक्षा की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi: आरजू ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म, लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को इंदौर में कुल 8 लोगों ने घर वापसी की थी। इनमें इरफान, गफ्फार, युनुस और हैदर समेत कई अन्य लोग शामिल थे। घर वापसी करने वालों में 3 लोग खजराना, जबकि 5 अन्य मंदसौर जिले के रहने वाले थे। सनातन धर्म अपनाने के बाद सभी ने अपना नया नाम रख लिया था। परवीन बी, पल्लवी, इरफान ईश्वर, हैदर हरिनारायण, यूनुस मोहन लाल, शेरु ओम प्रकाश, रुकैया बी रुक्मिणी, तमन्ना तन्नू नाम रख लिया था।
टिप्पणियाँ