अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी है। अप्रैल से मई के बीच देश के कई हिस्सों में तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है। कई लोग अप्रैल और मई की गर्मी से इतने परेशान हो जाते हैं कि वे ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लगते हैं, लेकिन जब उन्हें सही जगह नहीं मिलती तो वे इधर-उधर भटकने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी ठंडी जगह की तलाश में हैं तो आज इस आर्टिकल की मदद से हम आपको हिमाचल प्रदेश की कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप जाकर सुकून के पल बिता सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा केलांग खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। केलांग समुद्र तल से लगभग 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह सबसे अच्छी है। बर्फ से ढके पहाड़ों, झीलों, झरनों और ठंडी हवा के बीच आप सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां आकर आप ट्रैकिंग, आइस स्केटिंग और राफ्टिंग भी कर सकते हैं।
मूरंग समुद्र तल से लगभग 3 हजार मीटर की अधिक ऊंचाई पर स्थित है। यहां के झीलें, झरने, ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और बड़े देवदार के पेड़ मूरंग की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। अप्रैल और मई की भीषण गर्मी के दौरान भी यहां का तापमान सामान्य रहता है। यहां आकर आप एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के पास स्थित उदयपुर, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यह खूबसूरत जगह चंद्रभंगा नदी के तट पर स्थित है और केलांग से लगभग 53 किमी दूर है। यह स्थान समुद्र तल से 2 हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है और प्रकृति प्रेमियों के लिए एकदम सही है।
अगर आपको यह स्टोरी पसंद आयी हो तो शेयर जरूर करें और इसी तरह की अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट पांचजन्य के साथ।
Leave a Comment