चंडीगढ़ : विश्व के प्रसिद्ध एवं प्यार पाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय अभियान सेल्फी विद डॉटर के द्वारा माता पिता को प्रेरित कर अविवाहित बेटियों का मतदान करवाने के लिए मुहिम शुरू की है। सेल्फी विद डॉटर अभियान व फाउंडेशन के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि हमने हमारी देशभर की वॉलिंटियर की टीम बेसलाइन सर्वे से पाया है कि अविवाहित लड़कियों का मतदान प्रतिशत उत्तर भारत में बहुत कम है। जिसमें हरियाणा में इसकी संख्या बहुत ही कम है। इसलिए हमने अपील की है कि मतदान केंद्र में माता पिता के साथ बेटी के साथ मतदान करने की सेल्फी विद डॉटर को #selfiewithdaughter के साथ पोस्ट सोशल मिडिया पर पोस्ट करें या डब्ल्यू डब्लयू डब्लयू डॉट सेल्फी विद डॉटर डॉट ओआरजी पर अपलोड करें ।
अभी बाकी के तीन चरणों में वोट का प्रतिशत लड़कियों की वजह से देशभर में बढ़ेगा। सुनील जागलान ने कहा कि हम सभी पार्टी के नेताओं को आग्रह करेंगे की वो स्वच्छ राजनीति के तहत महिला हितैषी बनकर अविवाहित लड़कियों को उनके वोट के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अभियान में भागीदारी करें।
ऐसी सेल्फी विद डॉटर को अन्तर्राष्ट्रीय सेल्फी विद डॉटर दिवस के मौके पर 9 जून को बेस्ट सेल्फी विद डॉटर अवार्ड से सम्मानित किया जाऐगा। हर वर्ष 9 जून को सेल्फी विद डॉटर दिवस के मौके पर तीन बेस्ट सेल्फी विद डॉटर को अवॉर्ड के साथ, जेंडर पर कार्य करने के लिए पंचायत को भी अवॉर्ड किया जाता है ।
गौरतलब है कि बीते वर्ष सेल्फी विद डॉटर अभियान दिव्यांग लड़कियों को समर्पित था, तथा इस अभियान की जागरूकता से दिव्यांगजनों के बारे में सरकार को सोचना पड़ा व कई दिव्यांग हितैषी योजनाएं शुरू की गईं और उनके सरकारी नौकरी के पदों को लेकर भी निर्णय लिए गए ।
सुनील जागलान ने कहा कि लड़कियों के मतदान करने से हमारे देश में महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता आएगी। सुनील जागलान ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यशैली बहुत हितकारी व प्रभावशाली है और पूरे देशभर में लोकतंत्र का मतदान पर्व मनाए जाने के लिए सकारात्मक कोशिश की जा रही है। अत: मतदान को महिला हितैषी बनाने की बहुत जरूरत है। लड़कियां अपने उन उम्मीदवारों को वोट करेंगी जिनसे उन्हें उम्मीद है कि वो लोकसभा में उनके हितों की बात करेंगे।
बतादें, अन्तर्राष्ट्रीय संगठन ओईसीडी से लेकर इकॉनॉमिक सर्वे ऑफ इंडिया ने सेल्फी विद डॉटर अभियान को भारत का बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच बनाने के लिए प्रभावशाली अभियान माना है। पिछले लगभग एक दशक से सेल्फी विद डॉटर अभियान पूरे विश्वभर के दिलों पर राज करने वाला इकलौता अभियान है। करीब 80 देशों से लोग सेल्फी विद डॉटर पोस्ट कर चुके हैं। जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड व अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी बेटियों के साथ सेल्फी विद डॉटर पोस्ट की है। जिनमें शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, विन डिजल, मैडोना, डॉनाल्ड ट्रेम्प, सेरेना विलियम्स, डेविड बेकहम इत्यादि शामिल हैं।
टिप्पणियाँ