पूरी दुनिया में Google के लाखों ग्राहक हैं, जो अपनी जरूरत के हिसाब से कंपनी की अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए भी लगातार काम करती रहती है। फिलहाल गूगल की एक सर्विस हमेशा के लिए बंद होने वाली है। Google One VPN सेवा लगभग 4 साल पहले शुरू हुई थी लेकिन अब यह बंद होने जा रही है। गूगल ने पहले ही बताया था कि वह इस सर्विस को बंद कर देगा लेकिन अब कंपनी ने इसकी तारीख भी बता दी है। कंपनी के मुताबिक, Google One VPN सर्विस 20 जून 2024 से काम करना बंद कर देगी। Google ने सपोर्ट पेज पर कहा, “20 जून, 2024 से Google One VPN सेवा बंद कर दी जाएगी।
क्या है VPN?
VPN का पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) है। यह एक ऐसी तकनीक है जो आपके डेटा को इंटरनेट पर सुरक्षित रूप से ट्रांसमिट करने में मदद करती है। VPN आपके डिवाइस और इंटरनेट सर्वर के बीच एक सुरक्षित “सुरंग” बनाता है, जिससे आपकी ऑनलाइन पहचान और लोकेशन छिपी रहती है। एक वीपीएन आपके आईपी एड्रेस को छिपाकर आपकी ब्राउज़िंग को सुरक्षित रखने में भी सहायक है।
अगर आपको यह स्टोरी पसंद आयी हो तो शेयर जरूर करें और इसी तरह की अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट पाञ्चजन्य के साथ।
टिप्पणियाँ