केदारनाथ : बाबा केदारनाथ परिसर में बाहर से आए लोक कलाकारों के खिलाफ स्थानीय तीर्थ पुरोहित समाज के लोग आक्रोशित हो गए, स्थानीय लोगों ने केदारपुरी में ऊंचे स्वर में बज रहे ढोल नगाड़ों और मंजिरों को बजाने से रोक दिया और कहा कि केवल मंदिर का ही ढोल दमाऊ बजेगा। उल्लेखनीय है कि पर्यटन संस्कृति विभाग द्वारा राजस्थान मध्य प्रदेश से डमरू ढोल मंजीरें बजाने वाले लोक कलाकारों को यहां केदारनाथ प्रांगण में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया हुआ है।
ये सांस्कृतिक दल यहां अपनी प्रस्तुति से आकर्षण का केंद्र भी बने हुए है, किंतु तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों द्वारा वाद्ययंत्रों के शोर को केदारधाम के लिए घातक बताते हुए उनकी प्रस्तुतियों को रुकवा दिया। इस घटना को लेकर केदारनगरी में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल भी बना रहा। ऐसा भी जानकारी में आया है कि केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या ने यू ट्यूबर्स भी डेरा डाले हुए हैं और वो रोजाना अपनी कमाई की लालच में फिल्म, रील्स बनाकर अपलोड कर रहे हैं। जिसकी वजह से यहां अव्यवस्था बढ़ रही है।
बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि हर प्रस्तुति मर्यादा में ठीक रहती है। यू ट्यूबर्स को भी इसका पालन करना चाहिए और ज्यादा समय यहां नहीं रुकना चाहिए। अजेंद्रअजय ने कहा कि लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां शानदार रही है, उनका हम सम्मान करते हैं।
हिरासत में शराबी, हुडदंगी
खुली थार में सवार और शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले चार युवकों को उत्तराखंड पुलिस ने रोक लिया और उनका चालान कर दिया। बाद में पुलिस ने कैमरे के सामने उनसे माफी मंगवाते हुए निजी मुचलके पर उन्हें होटल इस शर्त पर जाने दिया कि शराब का नशा उतर जाने के बाद उन्हें वाहन वापिस दिया जाएगा।
सीएम ने सचिव की उत्तरकाशी में तैनाती की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमनोत्री गंगोत्री धामों से आ रही प्रशासनिक अव्यवस्था की शिकायतों के बाद सचिव मीनाक्षी सुंदरम की उत्तरकाशी जिले में तैनाती कर दी। उत्तरकाशी के साथ-साथ चमोली और रुद्रप्रयाग में भी तीन नए आईएएस को तैनात किया गया है जोकि जिला प्रशासन की मदद करेंगे।
यात्री पंजीकरण 27 लाख पार
चारधाम की यात्रा पर आने के लिए 27 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। दिक्कत की बात ये हैं कि पंजीकरण के बाद कोई बैच सिस्टम नहीं बनाया गया है। केदारनाथ में बीस हजार श्रद्धालुओं की क्षमता है परंतु वहां रोजाना 35 हजार तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। जिस वजह से अव्यवस्था फैल रही है।
टिप्पणियाँ