कर्णावती । काम या मनशा पूरा न होने पर लोग मंदिर में जाकर दुआ मांगते है लेकिन राजकोट में एक शख्स ने मन्नत पूरी न होने पर मंदिरों में आग लगा दी। इस मामले में तालुका पंचायत के सदस्य की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है।
राजकोट-अहमदाबाद हाइवे पर आए जियाणा गाँव के बाहरी इलाके में स्थित दो अलग अलग मंदिरों में किसी अनजान शख्स ने जलते हुए टायर फेककर मंदिर में रामा पीर की मूर्ति और मेलडी माताजी की छवि को जलाकर नुकसान पहुचाया। वासंगीदादा के मंदिर में ताला लगा हुआ था इसलिए किसी ने मंदिर के बाहर पड़े कपड़ो में आग लगा दी। एकसाथ तीन-तीन मंदिरों में आग की घटना से गाँव के लोगो की धार्मिक भावना को ठेस पहुँची। जिसके चलते तालुका पंचायत के सदस्य ने एरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
इस घटना के प्रति गाँववालों का गुस्सा देखकर पुलिस ने भी जल्द छानबीन कर गाँव के ही पूर्व सरपंच अरविंद सरवैया को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में अरविंद सरवैया ने बताया कि वह काफी समय से अपने हालात से परेशान चल रहा था, जिसमे सुधार के लिए उसने मंदिर में काफी पूजापाठ किये लेकिन कोई फर्क नही पड़ा। आखिरकार गुस्सा आने पर उसने तीन मंदिर में एकसाथ आग लगा दी थी।
टिप्पणियाँ