भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का सोमवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और पिछले 7 महीने से कैंसर से जूझ रहे थे। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था। रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
भाजपा के राष्ट्रीय जे. पी. नड्डा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक हमने साथ में संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया। सुशील मोदी जी का पूरा जीवन बिहार के लिये समर्पित रहा।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने X पर लिखा, “बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी का निधन बहुत ही दु:खद है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी। उनका असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं। यह उनके जाने का समय नहीं था। मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि!
अप्रैल में कैंसर की स्वयं दी थी जानकारी
सुशील मोदी जी ने अप्रैल में सोशल मीडिया के जरिये कैंसर की सूचना दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
टिप्पणियाँ