AAP सांसद स्वाती मालिवाल का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप, कहा- केजरीवाल ने अपने PA से पिटवाया

Published by
Kuldeep singh

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कॉलर स्वाति मालीवाल का कहना है कि मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने PA विभव से पिटवाया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर भी पहुंची है।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाती मालिवाल सीएम हाउस में थीं, जब उनके साथ ये मारपीट की गई। मारपीट के बाद वह मुख्यमंत्री आवास से निकलकर बाहर आई और पुलिस को फोन किया। इसके कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें: Haldwani Violence: मुख्य मास्टर माइंड अब्दुल मलिक सहित 107 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए लगाया गया

क्या है पूरा मामला

दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उन्हें सुबह 9 बजे दिल्ली सीएम हाउस से 2 बार पीसीआर कॉल आई। फोन करने वाले ने अपनी पहचान स्वाती मालिवाल बताते हुए कहा कि मैं स्वाती मालिवाल बोल रही हूं। दिल्ली सीएम हाउस में मेरे साथ मारपीट हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फोन करने वाले ने मारपीट के आरोप अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगाए हैं।

शिकायत मिलते ही तुरंत इलाके की पुलिस दिल्ली सीएम हाउस पहुंची, लेकिन प्रोटोकॉल के कारण वह मुख्यमंत्री के घर के भीतर दाखिल नहीं हो सकी। इसलिए अब पुलिस पीसीआर कॉल को वेरिफाई करने की कोशिशों में जुटी हुई है।

अंतरिम जमानत पर हैं केजरीवाल

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद कई नेताओं उनका साथ देते हुए ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किए थे। लेकिन उस दौरान स्वाती मालिवाल इन प्रदर्शनों में शामिल नहीं रहीं। उन्होंने इसको लेकर कहा था कि वह अमेरिका में अपनी बहन का इलाज करा रही हैं और उन्हें बहन के साथ होने की जरूरत है। इसी बात को बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी हाईलाइट किया है।

 

 

Share
Leave a Comment

Recent News